पहले ट्विटर पर स्टेटस बदलना और उसके बाद लेटर हेड से कांग्रेस से जुड़े सारे पदनाम हटाना. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कदम ने कई कयासों को हवा दे दी है. अब सिंधिया खुद कुछ कहें या न कहें लेकिन अटकलें तो यही लग रही हैं कि सिंधिया बहुत जल्द या तो पार्टी बदल लेंगे या नई पार्टी बना लेंगे. इसमें भी दूसरी बात की संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही हैं. इस बीच सिंधिया के एक समर्थक विधायक का ऐसा बयान आया है जिसे सुनकर कमलनाथ सरकार सकते में आ सकती है. पोहरी विधानसभा के विधायक सुरेश राठखेड़े का दावा है कि महाराज जिस दिन चाहेंगे उस दिन अपनी अलग पार्टी खड़ी कर लेंगे. इसके बाद सिंधिया समर्थित ये विधायक ये कहने से भी नहीं चूका कि सिंधिया जिस दिन अलग पार्टी बनाएंगे उनके समर्थक खुशी खुशी वो पार्टी ज्वाइन कर लेंगे. हालांकि आखिर में राठखेड़े ने ये भी कह दिया कि फिलहाल उनका ऐसा कोई मूड नहीं है. न ही सिंधिया कांग्रेस छोड़ कर जाने वाले हैं. सिंधिया