ज्योतिरादित्य सिंधिया यूं तो मध्यप्रदेश में हमेशा से ही पावरफुल रहे हैं. लेकिन जब से महाराज शिवराज के साथ हुए हैं उनके जलवे ही अलग चल रहे हैं. दल बदलने के बाद उन पर जो मुसीबतों का पहाड़ टूटा था उसके आगे चट्टान बन कर खड़े हो गए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. जिस अफसर ने सिंधिया के पुराने मामले को खोलने की हिमाकत की थी उसे तुरंत बदल दिया गया है. ये अफसर हैं ईओडब्ल्यू के एसपी अरूण मिश्रा. जिन्होंने सिंधिया के 2014 के मामले की फाइल फिर खोल ली थी. अब ईओडब्ल्यू से इनकी छुट्टी कर दी गई है. बताया जाता है कि शिवराज के पुराने कार्यकालम मिश्रा बहुत पावरफुल थे. लेकिन कमलनाथ के आते ही उनके करीबी हो गए. सिर्फ इतना ही नहीं नरो