ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. वजह ये है कि सिंधिया ने एक ट्वीट किया है जिसमें वो अमित और धीरज देशमुख की तारीफ कर रहे हैं. और लातूर में हुई सबा को याद कर रहे हैं. ट्वीट की खास बात ये है कि सिंधिया ने पहले इसे अंग्रेजी में पोस्ट किया और उसके बाद मराठी में पोस्ट किया. लेकिन उनकी मराठी में कुछ खामियां रह गईं. जिसके बाद सिंधिया को फॉलोअर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ फॉलोअर्स ने ये भी लिखा कि अरसे बाद सिंधिया की मराठी सुनकर खुशी हुई. लेकिन उससे ज्यादा तादाद ट्रोल करने वालों की थी जो ये सवाल कर रहे थे आप शिंदे के वंशज हैं और आपकी मराठी ऐसी है.