ज्योतिरादित्य सिंधिया आज आएंगे भोपाल, भरेंगे राज्यसभा के लिए पर्चा

#Jyotiraditya Scindia
#bjp
#congress mp
भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. सिंधिया इस प्रवास के दौरान राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे. बीजेपी के मध्य प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार. सिंधिया गुरुवार 3 बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगे. बीजेपी कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया शुक्रवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर से बीजेपी कार्यालय पहुच कर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा जाएंगे. उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने के बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ना शुरू कर दिया है .राज्य के लगभग हर हिस्से से इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है. और वही राज्य के विभिन्न हिस्सों से भी कांग्रेस नेताओं के पदों से इस्तीफा देने और पार्टी छोड़ने की खबरें आ रही हैं.

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT