Jyotiraditya scindia के बाद ये नेता भी BJP में होगा शामिल, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा

#Shivraj Singh Chouhan
#KAMAL NATH
#MP
#jyotiraditya scindia
#Sharad pawar
#Congress
#sonia gandhi
#coronavirus

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस का एक और बड़ा विकेट जल्द चटकेगा. ये दावा है केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का. मध्यप्रदेश की सियासी उठापटक के बाद ये अटकलें बहुत तेज हो गईं कि बहुत जल्द दूसरे प्रदेशों की कांग्रेस सरकार भी गिरेगी. खासतौर से उन प्रदेशों की जहां दूसरे दलों की बैसाखी के सहारे सरकार आगे बढ़ रही है. इसमें अव्वल नाम राजस्थान का है. माना जा रहा है कि राजस्थान में भी सरकार को कमजोर करने की कवायदें शुरु हो गई हैं. और सचिन पायलट कभी भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. गहलोत का कहना है कि अभी और भी बहुत सी घटनाएं देखने को मिलेंगी. शेखावत ने कहा कि सिंधिया और सचिन ने एक साथ काम किया है. दोनों एक ही पीढ़ी के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के परिवार से भी आते हैं. ऐसे में दोनों में आत्मीय संबंध होंगे. जिसका फायदा बीजेपी को मिलेगी. इसका मतलब तो साफ है कि सिंधिया के सहारे बीजेपी पायलट को तोड़ कर पार्टी में शामिल करने की रणनीति पर काम कर सकती है.

(Visited 643 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT