राज्यसभा में jyotiraditya scindia के साथ साथ digvijay singh

#Election Commission of India
#jyotiraditya scindia
#digvijay singh
कोरोना वायरस से चल रही देश की जंग के बीच चुनावी गतिविधियां भी सामने आने लगी हैं. चुनाव आयोग ने दस राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. सभी सीटों पर 19 जून को चुनाव कराया जायेगा.राज्यसभा चुनावों में bjp कि तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह का राज्यसभा जाना तय है। अब तीसरी सीट को लेकर वोटिग की नौबत होगी ये वोटिग बीजेपी प्रत्याशी सुमरे सिंह सोलंकी और कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के बीच होगा। लेकिन अगर संख्या बल के हिसाब से देखे को तीसरी सीट भी बीजेपी के खाते में होगी । ऐसे में कांग्रेस को एक ही सीट पर संतोष करना होगा मतलब कांग्रेस में एक बार फिर दिग्गी राजा का डंका बजेगा।

(Visited 1408 times, 1 visits today)

You might be interested in