कांग्रेस ने करतारपुर साहिब का दौरा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल करतारपुर साहिब जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, आशा कुमारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंदर हुड्डा और जितिन प्रसाद शामिल होंगे. ये प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ करतारपुर साहिब जाएगा. 9 नवंबर को भारत करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेगा. इस दौरान पीएम मोदी भी डेरा बाबा नानक में पहुंचेंगे.