कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. सिधिंया ने मध्य प्रदेश में आई बाढ़ की तबाही को लेकर चिट्ठी लिखी है. सिंधिया ने चिट्ठी में पीएम मोदी से आर्थिक सहायता राशि को जल्द जारी करने की मांग की. सिंधिया ने कहा कि बाढ़ से 596 लोगों की मौत हुई और करीब 14 लाख किसान प्रभावित हुए हैं. राज्य में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध है की राज्य के बाढ़ पीडितों को आर्थिक सहायता राशि जारी करें ताकि जनता समस्याओं से जल्द बाहर निकल सकें