कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य के विखंडन को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं वहीं उन्हीं के साथी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरेंद्र मोदी के इस बयान का समर्थन किया है। सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा है कि वे जम्मू और कश्मीर और लद्दाख पर उठाए गए कदम और उसके भारतीय गणराज्य में पूर्ण विलय का समर्थन करते हैं। हालांकि सिंधिया ने लिखा है कि ये बेहतर होता यदि इसके लिए संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाता। इसके बाद कोई सवाल नहीं उठता। हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, यह हमारे देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं। यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि संवैधानिक प्रक्रिया से अगर जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिया जाता तो अच्छा होता लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और देश हित में लिए गए इस फैसले का वे समर्थन करते हैं। अब देखना है कि सिंधिया के इस स्टैंड से कांग्रेस पार्टी कितना इत्तेफाक रखती है।