पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राधौगढ़ में कब्रिस्तान की भूमि पर बनी दुकानों का विवाद कई वर्षों से न्यायालय में लंबित पड़ा हुआ था। जिसे लेकर निचली अदालत ने इन दुकानों को तोड़ने का फरमान जारी किया , जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। वहां से भी मुस्लिम समुदाय को कुछ हासिल नही हुआ । इन दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया 3 दिनों से चल रही थी। जिसे लेकर प्रशासन ने कल शाम तक सभी दुकानों को खाली करने का आदेश दे दिया था । किसी भी तरह की कोई गफलत से बचने के लिए राधौगढ़ में धारा 144 लगा दी गई थी।इसके साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। साथ ही साथ भोपाल से भी अतिरिक्त पुलिस बुलवाई गई है। पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुँच गए। इन सभी अधिकारियों की निगरानी में अवैध रूप से बनी 60 दुकानों पर jcb चला दी गई