बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहते है. पिछले दिनो पोहे पर दिए बयान के बाद पुरे देश में जम कर बयान बाजी हुई . इस बीच इंदौर मैराथनमें शिरकत करने आए कैलाश विजयवर्गीय ने एक और बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने मैराथन में भाग लेने पहुँचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा है. कि व्यसन का नहीं राष्ट्रभक्ति नशा कीजिए. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए लोगों को नशामुक्त रहने का संदेश दिया और कहा ‘सदैव काम के नशे में रहना चाहिए, देशभक्ति के नशे में रहना चाहिए, जैसे मोदीजी को है. हला कि उन्हें ये भी कहा कि इतना भी नशा न करो कि शादि ही नकरो