बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का वारासिवनी में आना हुआ। मिडीया से चर्चा में उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में विश्व की 5 महाशक्तियों में भारत के शामिल होने की बात कही। इसी के साथ सोशल मिडीया पर मोदी के फोलोवर ज्यादा होने की बात भी कही ।उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जिस राजनैतिक दल के साथ होती है, वह देश और
नेता कभी कमजोर नहीं हो सकता ।मध्यप्रदेश में भाजपा की हार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश
में पापुलर बहुमत भाजपा को मिला है। सीटों के मामले में सिर्फ 3-4 सीटों से पीछे रह गए है। कोंग्रेस पर वार करते हुए उत्तरप्रदेश का जिक्र किया और कहा कि एक बहिन जी के साथ घूम रहे है, एक बुआजी की गोद में बैठे हुए है। दोनों को अपने नेतृत्व पर
विश्वास नहीं है।प्रियंका गाँधी के राजनीति में आने पर उन्होंने वार करते हुए कहा कि राहुल के नेतृत्व पर कांग्रेसियों को विश्वास नहीं है, इसी लिएउ न्होंने प्रियंका गॉधी को राजनीति में उतारा है।