मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने गर्माई सियासत के पर मुख्यमंत्री कमलनात के सासद बेट नकुल नाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चोहान के नाम एक ट्वीट किया है . जिसमें उन्होने शिवराज सिंह चौहान को भोजन के लिए अपने घर शिकारपुर में बुलाया है . दरअसल छिंदवाड़ा के सौन्सर में छत्रपति शिवाजी कि मूर्ति हटाए जाने को लेकर भाजपा आक्राम दिख रही है . उनका कहना है कि ऐसे राष्ट्रपुरूष शिवाजी महाराज का अपमान यह कांग्रेस सरकार कर रही है . वही उन्होने यह भी कहा कि पहले वीर सावरकर , डॉक्टर अंबेडकर और अब छत्रपति शिवाजी महराज को कांग्रेस अपमानित कर रही है . ऐसे महापुरुष जिनके कारण यह राष्ट्र खड़ा हुआ है उनको अपमानित करने का क्रम इस सरकार में जारी है. यह हम कदापि नहीं होने देंगे. और चुनवती देते हुए कहा कि यदि छत्रपति शिवाजी महाराज गिरेंगे तो हमारी छाती के ऊपर गिरेंगे.