https://youtu.be/LmRnz4Yd2Os

देखिए कमलनाथ के मंत्री ने ये क्या कह डाला

मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की मुश्किले थमने का नाम नही ले रही। अब सरकार अपने एक औरकांग्रेस सरकार की मुश्किले थमने का नाम नही ले रही है। मंत्री हुकुम सिंह किराडा के बयानो के बाद नया विवाद छिड गया है। किराडा ने कल दिव्यांगो के लिे अंधे लूले लंगडे कह दिया। फिर क्या मामले ने तूल पकड लिया. बीजेपी नेताओ ने बिना देर किए दिव्यागो के साथ सरकार के खिलाफ धरना दे डाला। मंत्री जी के इस बयान के बाद विकलांग जनों में खासा आक्रोश है और आज मन्दसौर के गांधी चौराहे पर सैकड़ों दिव्यांगों ने प्रदर्शन करते हुए मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के दिए बयान का विरोध किया । वही माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि अगर अगले 3 दिनों के भीतर मंत्री जी माफी नहीं मांगते हैं तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन और पुतला दहन करने के साथ मंत्री जी पर एफआईआर करवाई जाएगी ।हालाकि सरकार की ओर से जनसंपर्क विभाग ने सफाई देते हुए माफी नामा पेश किया। दरअसल मंत्री जी मंदौसर जिले के सीतामऊ में किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। दरअसल मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा मंच से अपने सरकार की उपलब्धियों का गुणगान कर रहे थे । इसी दौरान दिव्यांगों को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन योजना की उपलब्धि बताते हुए दिव्यांग जनों को लूला लंगड़ा कह कर संबोधित किया था

(Visited 255 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT