https://youtu.be/HEuh0m8Kw_A
#KAMAL NATH
#MP
#Narottam Mishra
#BJP
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने किया सरकार पर कटाक्ष… बोले” कमलनाथ जी ने कुछ दिन पहले कहा था, मुंह चलाने और सरकार चलाने में फर्क होता है …उनकी बात अब समझ में आ रही है ….एक मंत्री काम कराने के लिए अधिकारी के पैर छू रहे हैं …राहुल भैया कह रहे हैं कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही…. एक मंत्री सीएम से कह रहे हैं कि एसीएस सीएम की ही बात नहीं सुनते, एक सीनियर मंत्री कह रहे हैं कि कमलनाथ की किचन कैबिनेट में अधिकारी हैं ।अगर सरकार नहीं चला पा रहे कमलनाथ तो किसी और कांग्रेसी को आगे आने दे।