पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे..यहां पहुंचकर उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए.इस दौरान उनके साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी मौजूद रहे.हनुमान जी के दर्शन के बाद कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश में व्यापारी,किसान और युवा सहित सभी वर्ग परेशान हैं लेकिन बीजेपी को सिर्फ सौदेबाजी ही आती है.और ये सरकार भी सौदेबाजी की ही है . आप को बता दे मप्र में जलद ही उपचुनाव दोने वाले है . जिसकी तैयारीयो कांग्रेस और बीजेपी पुरी तरह लगी हुई है . और आरोप प्रतयारोप का दोर भी शुरु हो गया है . और दोनो ही पार्टी उपचुनाव में जीतने की कोशिश में जुट गई है .
#kamal nath
#mpnews
#newslivemp
#shivrajsinghchouhan
#bjp
#upchunav
#congress
#digvijay singh