अब जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कंप्यूटर बाबा नदी न्यास समिति के अध्यक्ष भी तब भी बाबा नाराज हैं. अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बाबा अब कांग्रेस सरकार के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. कंप्यूटर बाबा का कहना है कि नदी न्यास का अध्यक्ष होने के कारण उनका यह लक्ष्य है कि नदियों से रेत का अवैध उत्खनन न हो . कंप्यूटर बाबा के इस धरने से सबसे ज्यादा किरकिरी कमलनाथ सरकार के खनिज विभाग की हो रही है. रेत उत्खनन इसी विभाग के अंतर्गत आता है. यही वजह है कि कंप्यूटर बाबा के इस प्रदर्शन पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल काफी नाराज है. सूत्रों के मुताबिक खनिज मंत्री की नाराजगी कैबीनेट मीटीगं में भी जाताई हैं