मध्यप्रदेश की सत्ता में एक साल पूरे करने के बाद कमलनाथ सरकार ने अगले कुछ साल का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है. एक साल पूरा होने पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें खुद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शिरकत की और इस डॉक्यूमेंट नुमाया किया. कार्यक्रम में मौजूद हर नजर मंच पर टिकी थी. क्योंकि पार्टी के सरमाए वहीं पर मौजूद थे. सूबे के मुखिया कमलनाथ प्रदेश की वन मैन आर्मी की तरह नजर आए. विजन की आड़ में मंच पर डिविजन को छुपाने की पूरी कोशिश नजर आई. मंच पर अकेले कमलनाथ दिग्गी राजा गायब. कार्यक्रम की भीड़ में दिग्गी राजा दिखे. लेकिन महाराजा गायब. इसके बाद पूरे सभा स्थल पर नजर दौड़ा ली. लेकिन महाराजा यानि कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कहीं नजर नहीं आए. जिसे देखकर लगता है कि सीएम के इस विजन में कहीं महाराजा की वजह से डिविजन न हो जाए.