लगता है कमलनाथ जब से सीएम बने हैं उनकी परेशारियां और बढ़ गईं हैं… पहले उनके खास मिगलानी और अन्य सहयोगियों के घरों पर छापे फिर भांजे रतुल पुरी पर ईडी का शिकंजा और अब अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का सोनिया गांधी को पत्र… जी हां अकाली नेता मनजिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि एसआइटी ने सिख दंगों मामले की जांच फिर से शुरू की है जिसकी निष्पक्ष जांच तभी संभव है जबकि कमलनाथ को सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया जाए… सिंह ने लिखा है कि उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष सिखों की भावनाओं को सम्मान देंगीं और कमलनाथ और जगदीश टाइटलर को पार्टी से बाहर निकाल देंगीं… अब देखना होगा कि कई सालों से चला आ रहा सिख दंगों का यह भूत सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर कितना असर डाल पाता है….