कमलनाथ ने बीजेपी के खिलाफ विधायकों को दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्षी बीजेपी के लोग कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे हैं और मानसून सत्र हंगामेदार हो रहा है। इसी कड़ी में अब सीएम कमलनाथ ने अपने विधायकों को भी निर्देश दिए हैं कि बीजेपी को सदन में उसी के हथियार से वार करके घेरा जाए। इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को भी मिला जब बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ सिंह के बयान के मामले में कांग्रेस के विधायकों ने सदन से बाहर आकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। अभी तक विधानसभा में सिर्फ विपक्ष ही सत्तापक्ष के खिलाफ नारेबाजी और वॉकआउट करता आया है लेकिन ये काम अब सत्ता पक्ष ने भी कर दिखाया। जानकारी मिली है कि विधानसभा के पहले सीएम कमलनाथ ने विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक बुलाकर उन्हें बीजेपी को सदन में घेरने के निर्देश दिए हैं। अब माना जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों की आपसी टकराहट और बढ़ सकती है और सत्र के बाकी दिन ज्यादा हंगामेदार हो सकते हैं।

(Visited 619 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT