कमलनाथ ने दोस्त संजय गांधी के नाम शुरू किया मिशन पर्यावरण

प्रदेश के मुख्यमंत्री और गांधी परिवार की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है… सीएम कमलनाथ और संजय गांधी की दोस्ती के चर्चे स्कूल के समय से ही विख्यात हैं… मप्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ अपने पुराने दोस्त स्व. संजय गांधी के नाम पर पहली स्कीम शुरू करने जा रहे हैं। इसका नाम ‘संजय गांधी पर्यावरण मिशन’ दिया गया है। इस मिशन के तहत हर साल पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक विभाग सहयोग देंगे। मिशन के निरंतर चलने के लिए यह भी तय हुआ कि सोशल फाॅरेस्टी का उपयोग हो। इसके लिए नगर पालिकाओं में हार्टिकल्चर का कंसेप्ट बनाया जाए। रिवर बैंक के आसपास प्लांटेशन होने पर इंसेटिव दिया जाए। जब तक विद्यार्थी वृक्षमित्र बनकर पौधे लगाएं, उन्हें काॅलेज की डिग्री न दी जाए। हर पांच ब्लाॅक के बीच एक ईको-स्मार्ट विलेज बने।

(Visited 51 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT