कुरवाई में एसडीएम बंगले के सामने बीना तिराहे पर सुबह शाम गायों का ऐसा जमावड़ा लग जाता है… मानो ऐसा लग रहा हो कि वह अपने लिए न्याय की उम्मीद लगाए… एसडीएम साहब के बंगले के सामने धरने पर बैठी हों….. गौरतलब है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जारी अपने वचन पत्र में में कहा था कि…. प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर वह हर ग्राम पंचायत में गौशाला खुलेंगी…. और सरकार संचालन के लिए अनुदान देगी…. लेकिन कुरवाई में शाम से नजारा ऐसे लगता है जैसे मानो गाय न्याय की आस लगाकर धरने पर बैठी हों कि कमलनाथ सरकार कब हमारी गौशाला का निर्माण करवाएगी…एक तरफ तो कमलनाथ सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के मामले में यू-टर्न मार दिया है…. इसके बाद देखना होगा कि सरकार अब गायों के साथ न्याय करेगी या बेचारी गाऐं ऐसी ही उम्मीद लगाकर एसडीएम के सामने धरने पर बैठीं रहेंगीं