मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने कुशल मैनेजमेंट के साथ साथ इमोशन्स को भी किफायत से खर्च करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर कमलनाथ ने ट्वविटर पर इतनी खुशी जाहिर की है जिसकी उनसे उम्मीद नहीं थी. जबकि झारखंड का होने वाला सीएम यानि कि हेमंत सोरेन तो कांग्रेस पार्टी के भी नहीं है. वो झारखंड मुक्ति मोर्चा यानि कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. और अब झारखंड के होने वाले सीएम. तो सीएम कमलनाथ की खुशी का राज दरअसल ये है कि कमलनाथ और सोरेन अच्छे मित्र हैं. इसलिए कमलनाथ ने कुछ इस तरह अपनी खुशी जाहिर की है. मेरे लिये आज बेहद ख़ुशी का क्षण है कि झारखंड में मेरे पुराने साथी , मित्र ,प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन “गुरुजी “की अगली पीढ़ी , उनके पुत्र , झामुमो के हेमंत सोरेन महागठबंधन की भारी जीत के साथ झारखंड की नई सरकार की बागडोर संभालने जा रहे है।