मुंगेली के मनुराज टाकीज में फ़िल्म देखने के दौरान छेड़छाड़ को लेकर हुए झगड़े में पेट्रोल और एसिड मिलाकर टाकीज कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपियों को शिकायत के बाद दोपहर को पुलिस पकड़कर ले गई थी और शाम को छोड़ दिया गया था जिसके बाद आरोपी पेट्रोल और एसिड लेकर टाकीज पहुचे , और टिकट काउंटर में बैठे राजू बड़गैय्या के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया । वही सहयोगी कर्मचारी सलारू पर भी एसिड डालकर हमला किया गया । इस आगजनी से राजू बड़गैय्या बुरी तरह जल रहा था । जिसे टाकीज के फायर समन यंत्र से बुझाय गया । प्राथमिक उपचार के बाद राजू को बिलासपुर रिफर कर दिया गया वही सलारू को जिला चिकित्सालय भेजा गया । इस आगजनी से जहां सलारू के हाँथ और पैर झुलसे थे वहीं राजू लगभग 40 प्रतिशत जल चुका था । इस घटना के बाद दो आरोपी भागकर बिलासपुर पहुंचे और वहां से उड़ीसा राउरकेला पहुच गए । सुबह इधर पुलिस को एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली लेकिन और दो आरोपी फरार हो चुके थे। आगजनी के बाद उड़ीसा के राउरकेला में छुपे दो आरोपी को मोबाईल कॅाल डिटेल के आधार पर पकड़ लिया गया है