वीओ- करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन की जब से चर्चा शुरू हुई है सबसे ज्यादा सुर्खियों में नवजोत सिंह सिद्धू ही रहे हैं. लेकिन अब लगता है पूरा मामला टांयटांस फिस्स हो गया है. इसका ये मतबल नहीं कि सिद्धू पाकिस्तान नहीं जाएंगे. जाएंगे जरूर जाएंगे. उन्हें मंजूरी जो मिल गई है. लेकिन उसका पूरा क्रेडिट नहीं ले पाएंगे. क्योंकि इस प्वाइंट पर आकर बीजेपी ने चल दिया है ऐसा मास्टरस्ट्रोक जिसके बाद सिद्धू की पूछ परख कम होने से कोई नहीं रोक सकता. बीच में ये सुगबुगाहटें भी थीं कि सिद्धू बीजेपी में दोबारा शामिल हो सकते हैं ताकि करतारपुर का क्रेडिट पार्टी को मिल सके. दूसरी तरफ चर्चा ये थी कि कांग्रेस वापस सिद्धू को तवज्जो दे रही है. अब कांग्रेस जो चाहें कर ले लेकिन बीजेपी की चाल सब पर भारी पड़ने वाली है. दरअसल अब बीजेपी से सनी देओल करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. यानि बीजेपी अब सनी देओल के दम पर इस का क्रेडिट आसानी से ले जाएगी.