बॉलीवुड में बीते साल से ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के प्यार के चर्चे हैं, वहीं अब दोनों की जोड़ी वाली पहली फिल्म ‘लव आज कल भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है. लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर दोनों के फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. कार्तिक आर्यन ने ऐलान किया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म लव आजकल वैलेंटाइन डे वाले दिन सारा अली खान के साथ देखेंगे. जो कि उनकी इस फिल्म में सह-कलाकार भी हैं. दोनों कलाकार इम्तियाज अली की फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे. ऐसी अफवाह है कि दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.