छत्तीसगढ़ के कोरिया में बच्चों के आहार का गोरखधंधा बेरोकटोक जारी है। यहाँ बच्चों के लिए आया पोषण आहार दस रुपये के भाव बिक रहा है। आगनवाड़ी कार्यकर्ता खुद यह पोषण आहार कौड़ियों के भाव बेंच रही हैं। और बच्चों के साथ छल कर रही हैं। भ्रष्ट कर्मचारियों का यह काला कारोबार प्रशासन की नाक के नीचे जारी है। पर कोई भी अधिकारी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे पता चलता है कि या तो बड़े अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं औऱ आराम से बैठकर अपना हिस्सा खा रहे हैं। या फिर अपनी जिम्मेदारियों से अनभिज्ञ ये अधिकारी आराम से चैन की नींद सो रहे हैं। खैर मामला जो भी हो बच्चों के साथ छल हो रहा है। औऱ देश के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। जिसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।