कवर्धा के जंगलों में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.. कवर्धा पुलिस ने भारी संख्या में दबाकर रखे गए… हथियार और गोला बारूद को जब्त किया है इस सामग्री को नक्सलियों ने कई जगह जमीन में छुपाकर रखा था… जिसे पुलिस ने निशानदेही के बाद जमीन से निकाल लिया… पिछले कई दिनों से नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और पुलिस को मिली सफलता कहीं ना कहीं नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरती दिख रही है….. न्यूजलाइवसीजी के लिए कवर्धा से जी.कृष्णा की रिपोर्ट