छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने शिवराज के मुख्यमंत्री बनने की बात को समर्थन करते हुए…. भाजपा के थमे बयान को फिर सुर्खियों आ गए हैं…. भाजपा के चलाए जा रहे संकल्प पदयात्रा में आए कैलाश सोनी ने प्रतिपक्ष नेता गोपाल भार्गव के बयान ‘दीपावली के बाद शिवराज सिंह मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे’ बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की… यह तो एक एक आदमी की अपेक्षा हो गई है… राहुल गांधी जी ने कहा था कि यदि 2 लाख का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ़ नहीं करेंगे मुख्यमंत्री बदल देंगे… कांग्रेस सरकार बने 10 माह हो गए हैं… अभी तक किसानों का कर्जा माफ़ नहीं हुआ… प्रदेश की सरकार लंगड़ी लूली है… प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये भ्रष्ट सरकार का जाना तय है….न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट