मध्य प्रदेश में खाद पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल प्रदेश के कई जिलों में खाद का संकट पैदा हो गया है. इसी खाद की किल्लत के चलते प्रदेश के कई जिलों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. नसरुल्लागंज तहसील में लगातार खाद की किल्लत देखने को मिल रही है .जिसके चलते आज इन्दौर-भोपाल रोड स्थित वेयर हाउस नसरुल्लागंज पर खाद लेने आए किसानों ने खाद का वितरण सही नहीं होने पर एसएच 22 पर चक्का जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये . किसानों का आरोप है कि वेयरहाउस प्रबंधक किसानों को खाद ना देकर कालाबाजारी करते हैं. जिसके कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है . हजारों की संख्या में मौजूद किसानों ने रोड पर पहुंचकर चक्का जाम किया. वही प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी पंकज दीवान मौके पर पंहुचकर किसानों को समझाइश दी व प्रबंधक पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम खत्म किया, प्रशासन की मौजूदगी में खाद का वितरण करवाया . बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट