खंडवा में अब गायों के लिए अस्पताल खुलने वाला है. ये अस्पताल आध्यात्म गौ सेवा संस्थान खोल रहा है. इस पर कुल 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे लेकिन इसमें गायों की तीमारदारी की बेहतरीन और आधुनिक सुविधाएं होंगी. इस गौ सेवा संस्थान से हिंदू समाज के लोग तो जुड़े ही हुए हैं. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अपना योगदान दिया है. जाति-धर्म से दूर आध्यात्म गौ-सेवा ट्रस्ट खंडवा में गौ-सेवा की मिसाल कायम करने जा रहा है. अस्पताल के लिए 14 एकड़ जमीन तय की जा चुकी है . अस्पताल 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा. ये पूरी तरह से भक्तों के दान और सहयोग से बनाया जाएगा.