चाकरपुरा गांव में 7 वर्षीय बालक की मौत होने से मातम पसर गया है . और बालक की मौत ने सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए है. हाटपिप्लीया तहसील में तेज़ बारिश के चलते महू नदी में वो नज़ारा देखने को मिला,जिसे देखकर हर कीसी ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए .दरअसल चाकरपूरा गाँव से बाहर निकलने के लिए महू नदी को पार करना पढ़ता है,और नदी पर पुल नही होने की वजह से जब तक नदी में पानी रहता है.तब तक गाँव के लोगो को गाँव में ही रहना पढ़ता है . हद तो तब हो गयी जब बालक के शव को अंतिम संस्कार के लिए खटिया पर रखकर ले जाना पड़ा इस तस्वीर ने सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए है.न्यूजलाइवएमपी mp के लिए देवास से रहीस पठान की रिपोर्ट