सिरोंज में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब दशहरे में जलाने के लिए आया रावण का पुतला हाईटेंशन लाइन से चिपककर जल गया…. इसके बारे में लोग तरह तरह की बातें भी कर रहे हैं… कुछ लोगों का कहना है कि रावण को किसी के हाथ से जलना मंजूर नहीं था इसलिए खुद ही जल गया… वहीं मामले में नगरपालिका की चूक भी उजागर हो रही है कि जब रावण के जलने का स्थान सुनिश्चित था तो वहां से लाइन को क्यों नहीं हटाया गया… न्यूजलाइवएमपी के लिए सिरोंज से दीपक राय की रिपोर्ट