शराब के नशे में गेहूं खरीदी केंद्र कर्मचारी ने की किसान से अभद्रता

सरकार चाहे किसानों के नाम पर कितने ही सुविधाएं देने के दावे करती हो लेकिन उन दावों की पोल उन्हीं के अधीनस्थ कर्मचारी खोलते दिखाई देते हैं ऐसा ही कुछ जिले की ग्यारसपुर तहसील आने वाले गेहूं खरीदी केंद्र का आया है . जिसमें कृषक अनिल कुमार जैन ने कलेक्टर के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई ,कि सोसाइटी कर्मचारी गेहूं बेचने पहुंचे अनिल कुमार जैन से अभद्रता की गई. और गेहूं को तोलने से इंकार किया गया बता दें कि उपरोक्त कर्मचारी ने पहले भी किसान से उपज खरीदी के उपरांत पर्ची बनाने के नाम पर ₹1000 की रिश्वत मांगी गई थी . गंज बासौदा से राहुल नामदेव कि रिपोर्ट

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in