किसान अपनी फसल के लिए रात दिन मेहनत करता है भूखा प्यासा रह कर खेतों में काम करता है ताकि की खेत में अच्छी पैदावार हो और बिजली विभाग को सिंचाई के लिए मोटी मोटी रकम देने के बाद भी उनकी फसल की सिंचाई ना होने से सूख जाए तो किसान के दिल पर क्या गुजरेगी।कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सांची विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का सिलवाए, बांसखेड़ा, चिरौली, सरचंपा, और आसपास के क्षेत्र के किसानों ने काफी संख्या में इकट्ठे होकर सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण आज विद्युत कार्यालय साँची का घेराव किया और उनकी समस्या का जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। किसानों का कहना है कि आज पानी गिर नहीं रहा है और हमारी फसल सूख रही हमने आज के दिन के लिए ही विद्युत विभाग को कर्ज़ कर कर पैसे जमा किये थे, ताकि आज हमें बिजली मिले और हम अपनी फसल में सिंचाई कर सकें मगर आज हमारी फसल सूखने की कगार पर है और विद्युत विभाग बिजली मुहैया नहीं करवा पा रहा है।