कोरबा जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नहीं हुआ कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जहां एक और देशभर में बच्चियों को प्रोत्साहित करने विभिन्न आयोजन किये जा रहे है . वही कोरबा जिले में मात्र एक प्राइवेट संस्था वर्ल्ड विजन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया . जिसमें लगभग 400 छात्राएं शामिल हुई सभी छात्राओं का सम्मान और बच्चियों के समानता का अधिकार एवं जागरूकता संबंधी रैली निकाली गई . वही एक बालिका ने अपने उद्बोधन से लोगों का मन मोह लिया .इसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष मधु लता पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस जिसका उद्देश्य बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. इसके बाद भी जिला प्रशासन ने किसी भी तरह का राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोई आयोजन नहीं किया था . जो कि दुख का विषय है कोरबा से प्रीतम जायसवाल की रिपोर्ट