कोरबा में खनन माफिया अवैध उत्खनन कर करोड़ों की रॉयल्टी चोरी कर रहे हैं। पर प्रशासन की नींद है कि टूटने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते सरकारी खजाने को लगातार नुकसान हो रहा है। यहाँ झांझरिया कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी रेलवे साइडिंग का काम कर रही है। जिसके लिए कंपनी लगातार मिट्टी,मुरूम और रेत का अवैध उत्खनन कर रही है। पर खनिज विभाग की मिलीभगत के चलते दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं मीडिया में मामले की खबर आने के बाद अधिकारी उत्खनन स्थल पर जाकर खानापूर्ति करते रहे थे। पर राजस्व अधिकारियों के सक्रिय होने के बाद खनन माफियाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन में लगी एक जेसीबी को जप्त कर लिया है। जबकि मुखबिरों की सक्रियता के चलते माफिया अन्य वाहनों को लेकर भागने में सफल हुए हैं। सूत्रों की मानें तो झांझरिया कंट्रक्शन की मुरूम,मिट्टी व रेत रॉयल्टी की जांच करने पर करोड़ों की हेरा फेरी सामने आ सकती है ।