राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की समीक्षा बैठक में कोरबा जिले के विकास कार्यों से जुड़े मुद्दे शामिल रहे। मंत्री अग्रवाल ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्वय बनाकर जिले के विकास कार्यों में तेजी लाएं साथ ही जिले से संबंधित बिजली, सड़क, प्रदूषण, हाथी की समस्या और पुनर्वास सहित जो भी समस्याएं हैं उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल और सीएसईबी प्रबंधन को भी आवासीय कालोनियों और पुनर्वास में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के निर्देश दिए ।