कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर जिला कोरबा के यातायात सूबेदार भुनेश्वर कश्यप ने….. शासकीय स्कूल माध्यमिक शाला तिवरता में 400 स्कूली छात्र छात्राओं को…. सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी… जिसमें स्कूली बच्चों को बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने…. यातायात के नियमों का पालन करने…. यातायात संकेत एवं रोड के किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड आदि यातायात संबंधी नियमों के प्रति जागरूक किया गया…. इस मौके पर स्कूल के प्रचार व शिक्षक गण और यातायात पुलिस के अन्य स्टाफ मौजूद रहे…..