कोटा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हैं. पुलिस ने एक कार से तकरीबन 2 क्विंटल गांजा के साथ गाड़ी जब्त की है. जब्त की गयी गांजे की कीमत लगभग 60 लाख रूपये बताई जा रही है. वहीं कार में सवार दो गांजा तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए. [sdop] एसडीओपी कोटा अभिषेक सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गईगांजा तस्कर जिस वाहन को लेकर आए थे और वो ओड़िसा पासिंग की गाड़ी थी. कोटा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पटैता बेरियाल के आगे शिवतराई रोड में गांजे से भरी गाड़ी खड़ी है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. गांजे को ओड़िसा से मध्यप्रदेश ले जाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है