छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष मिल गया है। कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम को नया पीसीसी अध्यक्ष बनाया गया है। दो बार के विधायक मोहन मरकाम सरल सहज हैं और कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से उनके अच्छे संबंध माने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव दोनों से मरकाम की नजदीकियां हैं। लगातार दो बार के विधायक रह चुके पचास वर्षीय मोहन मरकाम ने दोनों ही बार पूर्व मंत्री लता उसेंडी को हराया। सदन में अपनी सक्रियता के कारण चर्चाओं में रहने वाले मोहन मरकाम दो महीने शिक्षाकर्मी रहने के अलावा लंबे समय तक एलआईसी के विकास अधिकारी भी रह चुके है। संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाल चुके मोहन मरकाम ब्लाक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से किसी आदिवासी नेता को छत्तीसगढ़ का नया पीसीसी चीफ बनाए जाने की अटकलें थीं। सरगुजा के कद्दावर आदिवासी नेता अमरजीत भगत का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा था लेकिन अब मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ बनाने के बाद अमरजीत भगत को मंत्री पद दिया जाना तय है। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मरकाम और भगत का इंटरव्यू लिया था। राहुल गांधी ने उनके राजनीतिक करियर, उनके किए गए कार्य, कब से राजनीति में हैं, छत्तीसगढ़ की राजनीति के बारे में उनकी सोच, संगठन के कामकाज, सरकार की कार्यप्रणाली, विधानसभा और लोकसभा के परिणामों पर उनकी राय से जुड़े सवाल पूछे। इसके बाद मोहन मरकाम का नाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।