राम मंदिर विवाद- इस एक्टर ने क्यों दी मुस्लिम को पीछे हटने की सलाह?

एक्टर कमाल आर खान जब भी ट्वीट करते हैं तब सुर्खियां बनना लाजमी है. काफी अरसे तक उनके ट्वीट इसलिए चर्चाओं में रहे कि उनमें कहीं न कहीं कोई विवाद छिपा रहता था. लेकिन पिछले कुछ समय से केआरके समझदारी भरे ट्वीट भी करने लगे हैं. इस बार उन्होंने देश में अमनशांति बनाए रखने की सलाह दी है. सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अयोध्या माममले की सुनवाई पर केआरके ने ट्वीट किया है कि ‘यदि एक राम मंदिर (Ram Mandir) पूरे भारत में शांति और सद्भाव ला सकता है तो मुस्लिम नेताओं को सुप्रीम कोर्ट से मामला वापस ले लेना चाहिए और सरकार को तुरंत मंदिर बनाने की अनुमति देनी चाहिए. मैं ऐसा सोचता हूं कि एक मस्जिद पूरे देश की शांति से बड़ी नहीं है’. केआरके के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT