दो जून की रोटी के लिए कुरवाई में हुआ यह काम

कुरवाई के भैंसबाया गांव में बाहर से आए हुए 200 मजदूरों के लिए ग्राम प्रधान एवं सरपंच संघ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह दाँगी भैंसबाया मित्र मंडली की ओर से दान एकत्रित कर प्रति व्यक्ति 4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल सभी मजदूरों बाटा जा रहा है .एवं इस अवसर पर हल्का पटवारी श्री विनय बिश्नोई जी द्वारा सभी मजदूरों के लिए मास्क वितरण भी किया गया . एवं कोराना से बचाव के तरीके समझाए गए इस अवसर पर रोजगार सचिव रविंद्र सिंह एवं ग्राम चौकीदार मुकेश अहिरवार मौजूद रहे. कुरवाई से अमित जैन की रिपोर्ट

(Visited 96 times, 1 visits today)

You might be interested in