कुरवाई गेहूं खरीदी केन्द्र पर नाउकुंड पर अनाज रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें पूर्व सैनिक पर कुछ लोगों ने जानलेबा हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। डायल 100 पुलिस ने उसे कुरवाई अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे विदिशा रेफर कर दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बीना के जोगेश्वरी कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक महाराजसिंह यादव कुरवाई क्षेत्र में कृषि कार्य करता है.सरकार के समर्थन मूल्य पर अनाज बेचने का मैसेज मिला तो वह नाउकुंड खरीदी केन्द्र पर अपना अनाज लेकर बेचने गया था. जब महाराजसिंह अपनी ट्राली से अनाज खाली कर रहा था. इस दौरान दूसरे किसानों ने कहा यह जगह हमारे लिए रुकी हुई है. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. वही सिर पर तलवार से हमला किया. जिससे गहरी चोट आई है . कुरवाई पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया. अभी दूसरा पक्ष रिपोर्ट करने नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है .कुरवाई से अमित जैन की रिपोर्ट