कुरवाई में माता बाग मंदिर समिति हर साल मां के 51 शक्ति पीठों से पावन ज्योति लाकर भक्तों को ज्योतियां प्रज्बलित करती है इस बार समिति ने मां ज्वाला देवी मां चिंतपूर्णी मां कांगड़ा देवी मां नैना देवी हिमाचल प्रदेश से ज्योति लाने का संकल्प लेकर समिति के सदस्यों का एक दल स्पेशल ट्रैवलर से रवाना हो गए है… समिति सदस्य बिंद्रावन अमृतसर से होकर ज्योति लेकर 28 तारीख को कुरवाई में प्रवेश करेंगे समिति अध्यक्ष अनिल कुमार चौबे संरक्षक, प्रभु दयाल राठौर और समिति के सदस्यों ने सभी यात्रियों का पुष्पहार से स्वागत कर बस को रवाना किया… वीर सिंह पवार पूर्व विधायक द्वारा सभी का हार मालाओं से स्वागत किया एवं अपने यात्रा को रवाना हुए… न्यूजलाइवएमपी.कॉम के लिए कुरवाई से दीपक राय की रिपोर्ट