टीकमगढ़ के ककरवाहा गांव में कुछ दिनों पहले वृजलाल के पुत्र पर गांव की ही एक लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगा था. और पीड़ित परिवार कई बार उस की बेटी को ढूंढने के लिये लड़के के परिजनों से गुहार लगाई थी . और जब बेटी वापस न मिली तो फूला कुम्हार ने आधा दर्जन से भी अधिक लोगों के साथ घेरा बंदी कर वृजलाल के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिस में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल रिफर किया गया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 8 लोगों पर हत्त्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है .न्यूजलाइवएमपी के लिए टीकमगढ़ से अब्दुल तारिक की रिर्पोट.