लहसुन के दाम में गिरावट,किसान मुश्किल में

#lahasun
#kisan
#kamala nath
#mp
#Mandsaur
लहसुन के दाम में एकाएक गिरावट से किसान मुश्किल में हैं. शुरुआती लहसुन 20 हजार रुपये तक बिक रहा था. लेकिन अब इसकी कीमत में 8 से 11 हजार रुपये क्विंटल तक बिक आई है. ऐसे में किसानों को आर्थिक तौर पर नुकसान होने की संभावना बन गई है. जिसका कारण है मन्दसौर की कृषि उपज मंडी में लहसुन की बंपर आवक होना और लगातार प्रदेश के कईं जिलों से किसानों का मन्दसौर मंडी में लहसुन लेकर आना किसानो के लिए एक शोच का विषय बनगया है . किसान लहसुन की कम कीमत से मायूस हैं तो वंही व्यपारियो के अनुसार आने वाले समय के भाव और काम हो सकते हैं . गौरतलब है की लहसुन की आवक इस बार बम्पर होने से किसानों के लिए आने वाले दिन उतने अच्छे नहीं होने के संकेत हैं . हालांकि जो भाव अभी है उस भाव पर भी किसान लहसुन बेंच रहे हैं लेकिन कुछ दिनों के लिए सफेद सोने सी कीमती लहसुन के भाव इतनी जल्दी नीचे आ जाएंगे ये किसान ने नही सोचा था . आवक ज्यादा होने से मन्दसौर मंडी सफेद चादर सी दिख रही हैं तो वंही किसान की चिंताएं बढ़ती जा रही है जो कि लाज़मी है. गैर व्यापारी की बात पर गौर करें तो किसानों की चिंता अभी और बढ़ेगी

(Visited 207 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT