बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का घरेलू झगड़ा अब सड़क पर आ गया है. उनकी बहू ऐश्वर्या ने पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती पर प्रताड़ना के आरोप लगे हैं. इसके अलावा भी ऐश्वर्या ने अपने ससुराल वालों पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. जिसमें उसे घर से बाहर निकाले और ससुराल में खाना तक नहीं देने के आरोप भी शामिल हैं. बता दें कि ऐश्वर्या लालूप्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप की पत्नी हैं. दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही और दोनों ने ही तलाक के लिए याचिका दायर की है.
हालांकि इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी ऐश्वर्या ने रहने के लिए लालू का घर यानि कि अपना ससुराल ही चुना है. जहां वो फिलहाल अपने पिता चंद्रिका राय और मां के साथ रूकी हुई हैं. बकौल ऐश्वर्या जबतक तलाक नहीं हो जाता वो ससुराल में ही रहेंगी. इस मामले पर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका ने भी पहली बार राय जाहिर की है. चंद्रिका ने कहा कि शर्म आती है ऐसे परिवार में बेटी का रिश्ता किया.