मध्यप्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार की वापसी हुई है तब से ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरी की चमक और खुशी दोनों लौट आई है. इतना ही नहीं वही पुरानी सियासी ठसक भी दोबारा नजर आने लगी है. साफ नजर आता है सियासत में महाराज का सिक्का दोबारा चल निकला है. अब इसी तस्वीर को देख लीजिए. मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरूषेंद्र कौरव के साथ कितना खुश नजर आ रहे हैं. इतनी ही लंबी मुस्कान के साथ उन्हें ट्वीटर पर बधाई भी दी है. भई बात खुशी की है खासतौर से कौरव के लिए जिन्हें दोबारा ये पद मिला. पर सिंधिया की खुशी का राज क्या है. क्या ये इस बात के संकेत है कि सिंधिया का दबदबा अब सिर्फ ग्वालियर चंबल में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो गया है. क्योंकि शिवराज और महाराज साथ साथ जो हैं.