Lockdown: मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए नमाज़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोरोना संकट के चलते सभी धर्मस्थलों को बन्द किया जा चुका है.लेकिन कुछ लोग अभी भी कोरोना संकट की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं है.शुक्रवार को रतलाम शहर की एक मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करते कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा किए जाने की सूचना प्रशासन को स्थानीय रहवासियों से मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का दल मौके पर पंहुचा. और मस्जिद में कई लोग नमाज अदा कर रहे थे. पुलिस को देखकर कई नमाजी मौके से भाग गए. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक यहां से 11 लोगों को पकडा गया है. वही पुलिस का कहना है कि शेष लोगों की तलाश जारी है . रतलाम से सु शील खरे की रिपोर्ट

(Visited 34 times, 1 visits today)

You might be interested in